भारत मे फिर भगवा ध्वज फिर भगवा ध्वज लहराएगा
भारत की यह पुण्यभूमी फिर रामराज्य बन जाएगा ॥धृ॥
कौन बनेगा अर्जुन योद्धा कौन कृष्ण बन जाएगा
कौन भारत की डुबती नय्या आकर पार लगाएगा
धीर धरो ए हिन्दू वीरो वह दिन फिर भी आएगा
जब भारत का बच्चा बच्चा मातृभक्त बन जाएगा ॥१॥
कौन वीर शिवाजी बनकर यवनोंके सिर फोडेगा
कौन वीर अभिमन्यू बनकर चक्रव्यूह को तोडेगा
मत घबराओ हिन्दु वीरो वह दिन फिर बन आएगा
जब भारत का बच्चा बच्चा देशभक्त बन जायेगा ॥२॥
चल चल करती गंगा-यमुना कहो क्या गुण ये लाती है
अपनी कलकल की वाणी से क्या संदेश सुनाती है
धीर धरो ये हिन्दू वीरो वह दिन फिर भी आएगा
जब भारत का बच्चा बच्चा रामभक्त बन जायेगा ॥३॥
0 टिप्पणियाँ
इस पोस्ट पर अपने कॉमेंट अवश्य दें।
धन्यवाद!